scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलभारोत्तोलक सरगर ने रजत के साथ भारत का खाता खोला, गुरूराजा को कांस्य

भारोत्तोलक सरगर ने रजत के साथ भारत का खाता खोला, गुरूराजा को कांस्य

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई ( भाषा ) चार साल पहले खुद से किया वादा पूरा करने वाले युवा संकेत महादेव सरगर ने रजत जबकि गुरूराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता जिससे भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में भारत का खाता खोला।

पुरूषों की 55 किलो स्पर्धा में महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए । उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर रजत पदक जीता ।

मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया । श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता ।

भारोत्तोलक गुरूराजा ने पुरूष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदकों की संख्या बढ़ायी।

गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गुरूराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया।

मलेशिया के अज्निल बिन बिदिन मुहम्मद ने 285 किग्रा (127+158) का वजन उठाकर खेलों में रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता।

पपुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 273kg (121+152) के कुल वजन से रजत पदक हासिल किया।

सरगर ने मिश्रित जोन में कहा ,‘‘ लिफ्ट के दौरान कोई गलती नहीं हुई । अचानक मुझे दाहिनी कोहनी पर बहुत वजन महसूस हुआ और मैं नियंत्रण नहीं रख सका । मैने दो क्लिक की आवाज चुनी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेनिंग में मैं 143 किलो वजन उठाता हूं। मुझे स्वर्ण जीतना था । मैं रजत से खुश नहीं हूं क्योंकि मैने चार साल से स्वर्ण के लिये अभ्यास किया था ।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ शानदार प्रयास संकेत सरगर । उनके रजत पदक से भारत की राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छी शुरूआत । बधाई और शुभकामनायें ।’’

सरगर ने कहा ,‘‘ आखिरी लिफ्ट से पहले कोच (विजय शर्मा) ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं उठा सकूंगा । उन्होंने पहले मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन बाद में हौसलाअफजाई की ।’’

अब चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिये उनका स्कैन किया जायेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ डोप नमूने देने के बाद मैं एक्स रे के लिये जाऊंगा । तभी पता चलेगा । अभी तो बहुत दर्द है । मैं इस पदक को देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान कर दी ।’’

सरगर स्नैच में शीर्ष पर रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में एक ही प्रयास कामयाब रहा जिसमें उन्होंने 135 किलो वजन उठाया । इसके बाद चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके ।

पिछली बार भारत ने भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते थे ।

शाम को ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किलो ) और एस बिंदियारानी देवी (55 किलो ) भी पदक की दौड़ में होंगे ।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments