scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतउत्कर्ष लघु वित्त बैंक ने आईपीओ के संशोधित दस्तावेज जमा कराए

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक ने आईपीओ के संशोधित दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) उत्कर्ष लघु वित्त बैंक ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आकार को घटाकर 500 करोड़ रुपये करते हुए बाजार नियामक सेबी के पास नए सिरे से मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं।

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक ने पहले 1,350 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने से संबंधित मंजूरी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से ली थी। लेकिन उस अनुमति की एक साल की समयसीमा पिछले महीने ही खत्म हो गई थी।

उसके बाद इस लघु वित्त बैंक ने नए सिरे से सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं जिसमें निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि को 1,350 करोड़ रुपये से घटाकर 500 करोड़ रुपये करने की बात कही गई है। अब उसे आईपीओ के लिए नए सिरे से सेबी की मंजूरी लेनी होगी।

मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, उत्कर्ष लघु वित्त बैंक पूरी तरह नए शेयर जारी कर निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगा। समूची राशि बैंक के पास जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments