scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकॉमनवेल्थ गेम्स: वेट लिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, जीता कांस्य पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स: वेट लिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, जीता कांस्य पदक

पुजारी ने 61 किलो भार वर्ग में 269 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत को कांस्य पदक दिलाया. इसके साथ ही भारत की झोली में दो पदक आ गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (सीडब्ल्यूजी 2022) में वेट लिफ्टिंग में संकेत सरगर के खाता खोलने के बाद शनिवार को इसी कटेगरी में भारत को दूसरा मेडल हासिल हुआ है. वेट लिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 269 किलोग्राम के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता.

इसके साथ ही सीडब्ल्यूजी 2022 में वेट लिफ्टिंग में भारत को दूसरा मेडल हासिल हो गया है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुरुराज को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि पी. गुरुराज की उपलब्धि से बहुत प्रसन्न! राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. मैं उनकी खेल यात्रा में और भी कई मील के पत्थर की कामन करता हूं.

वेट लिफ्टिंग में संकेत सरगर ने भारत को दिलाया पहला मेडल

इससे पहले भारत के संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलोग्राम वेट कटेगरी में शनिवार को 248 किलोग्राम भार लिफ्टिंग कर देश को पहला रजत पद जीता है. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल मिलने का खाता खोला.

हालांकि संकेत सरगर स्वर्ण न जीत पाने से निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं लेकिन खुद से नाराज भी हूं क्योंकि मुझे स्वर्ण पदक जीतना था और मैंने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी भी की थी. मैं 4 साल से स्वर्ण पदक के लिए तैयारी कर रहा था और स्वर्ण पदक से एक कदम की दूरी पर था. मुझे इस पदक के मिलने पर खुशी है कि ये देश का पहला पदक है.’

गौरतलब है कि वेटलिफ्टर संकेत सरगर को चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने भारत को पहला पदक दिलाया. सरगर ने पुरुषों की 55 किलोग्राम वेटलिफ्टर में 248 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक जीता.

संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. उनके पिता महादेव सरगर ने सकेंत के रजत पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, ‘मेरे बेटे ने भारत को पहला पदक दिया है इससे हम बहुत खुश हैं.’

वहीं मलेशिया के अनिक कसदन ने 249 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. श्रीलंका की दिलंका कुमारा ने 225 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक जीता है.Gururaj Poojary

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से भी मेडल की उम्मीद में होगी.


यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स: वेट लिफ्टिंग में संकेत सरगर ने भारत को दिलाया रजत, PM Modi, राहुल गांधी ने दी बधाई


 

share & View comments