scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलश्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

श्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई ( भाषा ) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3 . 0 से हराया ।

पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।

भारत ने मिश्रित और पुरूष युगल टीम तोड़ने का रणनीतिक फैसला लिया । अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में सचिन डियास और टी हेंडाहेवा को 21 . 14, 21 . 9 से हराकर भारत को 1 . 0 से बढत दिलाई ।

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते हुए निलुका करूणारत्ने को 21 . 18, 21 . 5 से शिकस्त दी ।

आकृषि कश्यप ने सुहासनी विदानागे को 21 . 3, 21 . 9 से हराया । इसके बाद बी सुमित रेड्डी और चिराग शेट्टी ने मिलकर दुमिंदु अभयविक्रमा और सचिन डियास को 21 . 10, 21 . 13 से हराकर भारत की बढत 4 . 0 की कर दी ।

आखिरी मैच में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली ने टी हेंडाहेवा और विदारा सुहासनी विदानागे को 21 . 18, 21 . 6 से हराया ।

लक्ष्य सेन ने अपना मैच जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं उसके साथ अभ्यास करता रहा हूं और टूर्नामेंट भी खेले हैं तो मुझे पता था कि कैसे खेलना है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले गेम में मैंने लय नहीं पकड़ी थी लेकिन दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया । यहां का माहौल जबर्दस्त है और बिल्कुल ही अलग अनुभव है । मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।’’

आखिरी लीग मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments