scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलकोरोना पॉजीटिव पाई गई भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर स्वदेश लौटेंगी

कोरोना पॉजीटिव पाई गई भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर स्वदेश लौटेंगी

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर कोरोना जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद स्वदेश लौटेंगी ।

कुरूक्षेत्र की 27 वर्षीय नवजोत दो दिन से पृथकवास में थी । उनकी जगह टीम में सोनिका को शामिल किया गया है ।

भारत ने शुक्रवार को घाना पर 5-0 की बड़ी जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी।

टीम सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें अलग-थलग रखा गया है। उनका सीटी मानक संक्रामक नहीं है। उनका पहला परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन दूसरे परीक्षण में उनके सीटी मानक में सुधार हुआ है और वह दूसरों को संक्रमित नहीं कर सकती हैं। वह अभी अलग-थलग है और पूरी संभावना है कि उन्हें वापस भारत भेज दिया जाएगा।’’

नवजोत जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम और 2014 में इंचिओन खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थी।

भारत का 300 से अधिक सदस्यों का दल अभी तक खेलों के दौरान कोविड से मुक्त था।

महिला क्रिकेट टीम कि दो सदस्य पूजा वस्त्राकर और मेघना का भारत में परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन वह उससे उबर गई थी। मेघना टीम से जुड़ चुकी है और पूजा के बारबाडोस के खिलाफ तीन अगस्त को होने वाले तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है।

इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने कहा था कि खेल गांव में प्रत्येक दिन लगभग एक दर्जन मामले सामने आ रहे हैं।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल कोरोना महामारी के बाद पहला बहु खेल आयोजन है जिसमें कड़े कोरोना प्रतिबंध लागू नहीं किये गए हैं । भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि खिलाड़ियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और इंडोर रहने की सलाह दी है ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments