बर्मिंघम, 30 जुलाई (भाषा) घाना के मुक्केबाज शाकुल सामेद को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिबंधित दवा सेवन के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया।
खेलों के डोपिंग रोधी और चिकित्सा आयोग ने यह जानकारी दी।,
राष्ट्रमंडल खेलों ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके ए नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ (मास्किंग एजेंट – फ़्यूरोसेमाइड) पाया गया था। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें और घाना राष्ट्रमंडल खेल संघ को सूचित कर दिया गया है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘उनके पास आरोप तय होने से पहले अब अपने बी नमूने का परीक्षण की अपील करने सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने का मौका होगा।’’
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.