scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलईएफआई चुनाव को लेकर अदालत ने स्थिति रिपोर्ट की मांग की

ईएफआई चुनाव को लेकर अदालत ने स्थिति रिपोर्ट की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय घुड़सवारी संघ (ईएफआई) को अपने चुनाव कराने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा क्योंकि इस खेल निकाय के अंदर जारी अंदरूनी कलह के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पर्यवेक्षक एस वाई कुरैशी को स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

  ईएफआई ने अंदरूनी कलह के बीच अदालत का रुख कर चुनाव के लिए मंजूरी मांगी, लेकिन  अदालत के संज्ञान में यह लाया गया कि महासचिव कर्नल जयवीर सिंह को ईएफआई विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

  यह भी दावा किया गया था कि अदालत द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक कुरैशी को चुनाव कराने को लेकर तब तक आपत्ति है जब तक कि इस निकाय का संविधान खेल संहिता के अनुपालन नहीं करेगा।

उच्च न्यायालय ने कुरैशी को स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments