scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविज़ग में पति ने बीवी के डूबने की जताई आशंका, बाद में हजार किलोमीटर दूर प्रेमी संग मिली महिला

विज़ग में पति ने बीवी के डूबने की जताई आशंका, बाद में हजार किलोमीटर दूर प्रेमी संग मिली महिला

विशाखापट्टनम की साई प्रिया सोमवार को उस समय लापता हो गई थी जब वह पति श्रीनिवास राव के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए आर.के. बीच पर आई थी.

Text Size:

हैदराबाद: विशाखापट्टनम में 25 जुलाई को एक व्यक्ति एकदम बेहाल अवस्था में पुलिस के पास पहुंचा, जिसे आशंका थी कि आर.के. बीच पर कुछ रोमांटिक पल बिताने के दौरान उसकी पत्नी डूब गई है—इसके बाद एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू हुआ.

पुलिस के साथ-साथ नौसेना और तटरक्षक बल के जवान भी इस अभियान में शामिल हो गए और लापता महिला को समुद्र में दूर-दूर तक खोजने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी तैनात कर दिया गया.

लेकिन खोज में एड़ी-चोटी का पूरा जोर लगा देने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.

करीब 48 घंटे व्यापक तलाशी अभियान के बाद पुलिस को पता चला कि 21 वर्षीय साई प्रिया समुद्र में डूबी ही नहीं थी, बल्कि वह तो वहां से करीब 1,000 किलोमीटर दूर बेंगलुरु में कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ थी.

थ्री टाउन पुलिस स्टेशन, जहां महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, के इंस्पेक्टर कोराडा रामा राव ने कहा ‘आम तौर पर कई बार ऐसा होता है कि पानी के आसपास कोई इंसान लापता हो जाता है, ऐसे में हमारी सभी टीमें हरकत में आ जाती हैं.’

रामा राव ने कहा, ‘हम ऐसे मामलों में ज्यादा देरी नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसे में कई बार यह भी हो सकता है कि हमें लापता व्यक्ति का शव भी न मिले. इसी तरह, इस मामले में भी हमने अपने सभी संसाधन झोंक दिए.’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो तो उसके माता-पिता थे, जिन्होंने साई प्रिया का एक टेक्स्ट मैसेज मिलने के बाद पुलिस को उस बारे में सूचित किया. इस मैसेज में साई प्रिया ने अपनी लोकेशन के बारे में बताया था.

राव ने बताया, ‘उसने उन्हें यह कहते हुए एक मैसेज भेजा था कि वह एक अन्य पुरुष मित्र के साथ बेंगलुरु में है, जिसके साथ उसके प्रेम संबंध हैं. वह उसे पसंद करती है और वे एक साथ रहना चाहते हैं. उसने माता-पिता से यह भी कहा कि वह उसकी तलाश न करें या उसे वापस आने के लिए न कहें.’

विशाखापट्टनम पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि साई प्रिया की तलाश एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुई है, जहां किसी ने उसे फिलहाल देखा नहीं है. सूत्रों ने कहा कि उसके ‘गायब होने’ की जांच तब तक जारी रहेगी जब तक कि पुलिस यह पता नहीं लगा लेती कि वह वहीं है जहां पर होने का उसकी तरफ से दावा किया गया है और वह दूसरे शहर कैसे पहुंची.


यह भी पढ़ेंः किसानों को गांजे की खेती से कैसे रोका जाए? नकद सहायता रोक सकती है तेलंगाना सरकार


दो साल पहले हुई थी शादी

विशाखापट्टनम की रहने वाली साई प्रिया की शादी दो साल पहले हैदराबाद निवासी श्रीनिवास राव के साथ हुई थी और ये दोनों कथित तौर पर अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए ही सोमवार को समुद्र तट पर पहुंचे थे.

श्रीनिवास राव ने सोमवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘हम एक साथ समुद्र तट पर थे और मुझे एक संदेश मिला, इसलिए मैं बस थोड़ा-सा वहां से हटा और अपने फोन पर व्यस्त हो गया. मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वह गायब हो चुकी थी. मैंने हर जगह तलाशी ली और वह नहीं मिली.’

राव ने बताया कि जब उन्होंने विशाखापट्टनम के थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई की तो उन्हें बताया गया कि आर.के बीच पर लगे सीसीटीवी कैमरे ‘निष्क्रिय’ थे.

घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर कोराडा रामा राव ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमने 25 जुलाई को ही एफआईआर दर्ज की और तुरंत तलाशी अभियान चलाने के लिए टीमों को तैनात कर दिया. हम जितनी देर करते, मामला उतना ही बुरा हो सकता था.’

साई प्रिया को खोजने के अभियान में भारतीय नौसेना की एक टीम और एक हेलिकॉप्टर के साथ कम से कम 20 पुलिस कर्मियों लगाए गए थे. बचाव अभियान 48 घंटे तक चला और बुधवार देर रात समाप्त हुआ, जब इंस्पेक्टर रामा राव के अनुसार, पुलिस को पता चला कि साई प्रिया असल में बेंगलुरु में है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : ‘चार साल में लड़कियों का स्कूल ड्रॉपआउट रेट घटा’- मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं को दिया श्रेय


share & View comments