scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमखेलकॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार आगाज, बैडमिंटन में पाकिस्तान को 5-0 से हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार आगाज, बैडमिंटन में पाकिस्तान को 5-0 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को घाना टीम को 5-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में जीत से अपने अभियान की शुरूआत की. सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम हालांकि पूल ए के अपने पहले मैच में इतनी प्रभावशाली दिखायी नहीं दी.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को 22वें राष्ट्रमंडल खेलों के अपने पहले टीम मुकाबले में पाकिस्तान को 5-0 से हराया.

बी सुमित रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी ने यहां के ‘राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र’ में मिश्रित युगल मुकाबले में मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी पर 21-9, 21-12 से एकतरफा जीत के साथ इन खेलों में टीम का सफर शुरू किया.

मिश्रित जोड़ी की सफलता को किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में आगे बढ़ाते हुए मुराद अली को आसानी से 21-7, 21-12 से शिकस्त दी. सिंधू ने 21-7, 21-6 से शानदार जीत दर्ज की.

घाना टीम को 5-0 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को घाना टीम को 5-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में जीत से अपने अभियान की शुरूआत की. सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम हालांकि पूल ए के अपने पहले मैच में इतनी प्रभावशाली दिखायी नहीं दी.

टीम के लिये गुरजीत कौर ने तीसरे और 39वें मिनट में दो गोल किये जबकि नेहा गोयल ने 28वें, संगीता कुमारी ने 36वें और सलीमा टेटे ने 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे.

भारत ने हालांकि मैच के सभी विभागों में दबदबा बनाया लेकिन पहले दो क्वार्टर में उनका प्रदर्शन खराब रहा जिसमें घाना के डिफेंस ने मजबूत प्रदर्शन कर अपने से ऊंची रैंकिंग की टीम को निराश किया.

पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदलने का सिलसिला भी जारी रहा और भारतीय टीम 10 मौकों में से केवल एक को ही भुना सकी.

संगिता कुमारी ने 36वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त तीन गुनी की. टीम को जल्द ही एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी.

भारत अब पूल के अपने दूसरे मैच में शनिवार को वेल्स से भिड़ेगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ 2022 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. एजबेस्टन मैदान में हुई इस जंग में टीम इंडिया को 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की उम्मीद हैं ये खिलाड़ी, भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला महामुकाबला जारी


 

share & View comments