नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,977.77 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उच्च आय से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। एनटीपीसी का 30 जून, 2021 को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 3,443.72 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष (2022-23) की समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 43,560.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 30,390.60 करोड़ रुपये रही थी।
बीती पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 38,399.33 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में खर्च 26,691.49 करोड़ रुपये था।
एनटीपीसी का जून तिमाही में सकल बिजली उत्पादन 86.88 अरब यूनिट रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71.74 अरब यूनिट था।
एनटीपीसी कुल 69,134.20 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है। कुल क्षमता में संयुक्त उद्यम इकाइयों की क्षमता शामिल है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.