scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत-उज्बेकिस्तान डिजिटल भुगतान, अंतरिक्ष, कृषि, दवा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे: गोयल

भारत-उज्बेकिस्तान डिजिटल भुगतान, अंतरिक्ष, कृषि, दवा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारत और उज्बेकिस्तान के बीच डिजिटल भुगतान, अंतरिक्ष, कृषि, डेयरी और दवा जैसे सात उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सात क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। अन्य क्षेत्रों में रत्न और आभूषण तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम) शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए दोनों देशों को संपर्क में सुधार के तरीके तलाशने चाहिए।

गोयल ने यहां भारत-उज्बेकिस्तान अंतर सरकारी आयोग (आईजीसी) के 13वें सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री और निवेश तथा विदेश व्यापार मंत्री जमशेद खोदजायेव ने किया।

खोदजायेव ने कहा कि वह सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्बेकिस्तान यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments