मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) बैंकों का ऋण 15 जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े में 12.89 प्रतिशत बढ़कर 122.81 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 168.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुसूचित बैंकों के कर्ज और जमा के बारे में बृहस्पतिवार को जारी एक जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
रिजर्व बैंक के अनुसार, 16 जुलाई, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 108.78 लाख करोड़ रुपये और जमा 155.14 लाख करोड़ रुपये थी।
वहीं, एक जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 13.29 प्रतिशत तथा जमा राशि 9.77 प्रतिशत बढ़ी थी।
वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ऋण में 8.59 प्रतिशत और जमा में 8.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.