नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) जापानी कार कंपनी होंडा अगले साल मार्च तक भारत में अपने तीन मॉडल – जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी पीढ़ी की सिटी की बिक्री बंद करेगी। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होंडा कार्स इंडिया के जरिये कारोबार करती है।
यदि इन मॉडलों को बंद किया गया, तो उसके पोर्टफोलियो में सिर्फ तीन मॉडल – सिटी हाइब्रिड, पांचवीं पीढ़ी की सिटी और शुरुआती स्तर की सेडान अमेज ही बचेंगे।
कंपनी ने दिसंबर, 2020 में अपने ग्रेटर नोएडा संयंत्र को बंद करने के साथ सिविक और सीआर-वी का उत्पादन बंद कर दिया था।
सूत्रों ने कहा कि तीनों मॉडलों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा और कंपनी अब बाजार में एसयूवी मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस मुद्दे पर संपर्क करने पर होंडा कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकती।’’
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह अगले साल देश में एक एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है।
पिछले कुछ वर्षों में होंडा की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है, क्योंकि नई कंपनियों ने देश में अपनी स्थिति मजबूत की है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.