इस्लामाबाद, 28 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान का चालू खाते का घाटा (कैड) बीते वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर चार साल के उच्चस्तर 17.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में चालू खाते का घाटा 17.40 अरब डॉलर रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में यह केवल 2.82 अरब डॉलर था।
‘डॉन’ अखबार के अनुसार, 17.4 अरब डॉलर से अधिक का घाटा ऋण के रूप में कोई अंतर्वाह नहीं होने के कारण अधिक परेशान करने वाला है। दूसरी तरफ वाणिज्यिक बाजार उच्च जोखिम के कारण पाकिस्तान के बॉन्ड को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। खबर के अनुसार, कैड का इतना ऊंचा स्तर भुगतान संतुलन की गंभीरता को दर्शाता है।
चालू खाते का घाटा 2021-22 के लिए एसबीपी के अनुमान से अधिक हो गया है। बीते वित्त वर्ष में यह बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.6 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी का 0.8 प्रतिशत था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.