scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलसीजीएफ सीईओ को 2026 खेलों से पहले निशानेबाजी को फिर से शामिल करने की उम्मीद

सीजीएफ सीईओ को 2026 खेलों से पहले निशानेबाजी को फिर से शामिल करने की उम्मीद

Text Size:

बर्मिंघम, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय निशानेबाजी जगत को कुछ राहत देते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैटी सैडलेर ने गुरूवार को इस खेल को विक्टोरिया में 2026 चरण से पहले अपने कार्यक्रम में फिर से शामिल किये जाने का भरोसा जताया।

भारत सामान्य तौर पर राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी के साथ कुश्ती में भी काफी पदक जीतता है। हालांकि आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होने वाले खेलों के लिये 16 खेलों की शुरूआती सूची में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि 2022 बर्मिंघम खेलों के शुरू होने से कुछ घंटे पहले सैडलेर ने कहा कि खेलों के लिये अंतिम सूची घोषित करने से पहले सितंबर में स्पर्धाओं पर चर्चा की जायेगी।

सैडलेर ने राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में पीटीआई द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने हाल में 16 खेलों का एक शुरूआती कार्यक्रम घोषित किया था और इस कार्यक्रम को निश्चित रूप से बढ़ाने का लक्ष्य है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें अभी उन खेलों के लिये अंतरराष्ट्रीय महासंघों के पास अपनी पसंद की अभिव्यक्ति शामिल है जो इस समय कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं, उन्हें अपने प्रस्ताव पर विचार के लिये पक्ष पेश करने के लिये आमंत्रित किया गया है और निशानेबाजी निश्चित रूप से इसमें शामिल है। ’’

भारत ने चार साल पहले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 66 पदक जीते थे जिसमें से 16 निशानेबाजी में ही आये थे। लेकिन निशानेबाजी को बर्मिंघम में मौजूदा खेलों से हटा दिया गया जिसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कड़ा विरोध किया था।

फिर 2026 खेलों की स्पर्धाओं की सूची में भी यह खेल नदारद था जिसमें कुश्ती भी शामिल नहीं था जबकि भारत ने 2018 में कुश्ती की पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments