नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) डॉ. लाल पैथ लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 57 प्रतिशत घटकर 58 करोड़ रुपये पर आ गया है।
कंपनी ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 134 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
डॉ लाल पैथलैब्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय भी घटकर 503 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 607 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए छह रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.