नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वेदांता ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 4,224 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की एकीकृत आय अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 39,355 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 29,151 करोड़ रुपये थी।
वेदांता के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील दुग्गल ने कहा कि इस साल कंपनी की शीर्ष प्राथमिकताओं में आपूर्ति, समय पर परियोजनाओं का क्रियान्वयन और मूल्यवर्द्धन के अलावा प्रमुख कारोबार क्षेत्रों में लागत को कम करना है।
तिमाही के दौरान कंपनी काकुल कर्ज 8,031 करोड़ रुपये बढ़कर 61,140 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
भाषा जतिन
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.