scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआर्सेलरमित्तल का दूसरी तिमाही का मुनाफा दो प्रतिशत घटकर 392.3 करोड़ डॉलर पर

आर्सेलरमित्तल का दूसरी तिमाही का मुनाफा दो प्रतिशत घटकर 392.3 करोड़ डॉलर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल का 30 जून, 2022 को समाप्त चालू साल की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 392.3 करोड़ डॉलर रह गया है।

कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 400.5 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था।

लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली एकीकृत इस्पात और खनन कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

आर्सेलरमित्तल ने बयान में कहा कि 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी बिक्री 22.1 अरब डॉलर थी, जबकि 2021 की समान अवधि में यह आंकड़ा 19.3 अरब डॉलर था।

कंपनी ने कहा कि 2022 की दूसरी तिमाही में इस्पात की कुल बिक्री 144 लाख टन थी। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 161 लाख टन था।

आर्सेलर मित्तल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदित्य मित्तल ने कहा, ‘‘अनिश्चित वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद, हमारा व्यवसाय हालात का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए अच्छी तरह तैयार है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments