scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचपीएक्स ने तीन नये खंडों में बिजली खरीद-बिक्री कारोबार शुरू किया

एचपीएक्स ने तीन नये खंडों में बिजली खरीद-बिक्री कारोबार शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) बिजली खरीद बाजार हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ने बृहस्पतिवार को अगले 24 घंटे में बिजली की डिलिवरी का बाजार (डे अहेड मार्केट) समेत तीन नये खंडों में विद्युत कारोबार शुरू किये जाने की घोषणा की।

पीटीसी इंडिया, बीएसई और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रवर्तित हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ने बयान में कहा कि उसने अगले 24 घंटे में बिजली की डिलिवरी का बाजार, नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद-बिक्री के लिये ‘ग्रीन डे अहेड मार्केट’ और वास्तविक समय पर बिजली की खरीद-बिक्री का बाजार शुरू किया है।

एचपीएक्स ने छह जुलाई, 2022 को अचानक से उत्पन्न जरूरत के अनुसार बिजली की उसी दिन डिलिवरी और उसके अगले दिन की डिलिवरी वाले बाजार खंड में कारोबार की शुरूआत की थी।

‘डे अहेड मार्केट’ डिलिवरी आधारित अनुबंध है। इसमें बाजार प्रतिभागियों को हाजिर सौदे की अनुमति होती है। इससे उन्हें एक दिन पहले जरूरत के अनुसार बिजली को प्रबंधित करने में मदद मिलती है।

वहीं वास्तविक समय की जरूरतों को पूरा करने वाला बाजार (रियल टाइम मार्केट) से कंपनी अपने ग्राहकों की तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगी।

‘ग्रीन डे अहेड मार्केट’ में खरीदार और विक्रेताओं को हर दिन नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद और बिक्री के लिये बोली पेश करने की सुविधा होगी। बिजली की डिलिवरी अगले दिन होगी।

फिलहाल एचपीएक्स से 175 सदस्य जुड़े हैं।

एचपीएक्स के मुख्य परिचालन अधिकारी अखिलेश अवस्थी ने कहा, ‘‘तीनों नये खंड से हमें बाजार प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments