नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 250 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आईआईएफएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,532 करोड़ रुपये थी।
बीएसई पर आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 345.50 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से भाव से 1.50 प्रतिशत ऊपर है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.