scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनडीएमसी अगले छह महीने में 25,000 लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी

एनडीएमसी अगले छह महीने में 25,000 लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनएमडीसी) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ मिलकर अगले छह महीनों में 25,000 लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

एनडीएमसी के वाइस-चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत उपायों को लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली छावनी बोर्ड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। इनमें ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ के लिए कई पहल का आयोजन करना भी शामिल है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में चलाया जाएगा।

उपाध्याय ने कहा, ‘‘पहले चरण में हम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की मदद से 25,000 लोगों को कौशल प्रशिक्षण देंगे। यह चरण छह महीने में पूरा हो जाएगा।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments