scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिBJP में गए नेताओं के ED मामले अचानक कैसे हवा हो गए, सोनिया से पूछताछ किए जाने पर बोले पी. चिदंबरम

BJP में गए नेताओं के ED मामले अचानक कैसे हवा हो गए, सोनिया से पूछताछ किए जाने पर बोले पी. चिदंबरम

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ की. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ किए जाने पर मंगलवार को कहा कि इस मामले में गांधी नहीं बल्कि कांग्रेस विरोध कर रही है और उसे ऐसा करने का अधिकार है.

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ की. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया.

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘भाजपा पूछती है कि कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रही है. श्रीमती सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हो रही हैं. वह विरोध नहीं कर रही हैं. इसका विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है. जब हमारे नेता को परेशान किया जा रहा हो तो हमें विरोध करने का अधिकार है.’

उन्होंने कहा, ‘जब (नरेंद्र) मोदी से पूछताछ की गई थी, तो भाजपा ने पूरे गुजरात में पोस्टर लगाए थे और विरोध प्रदर्शन किया था. हमें यह पूछने का भी अधिकार है कि कई राजनीतिक नेताओं (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) के खिलाफ ईडी के मामले अचानक कैसे हवा में गायब हो गए?’

गौतलब है कि, मंगलवार को कांग्रेस ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दूसरे दौर की पूछताछ के बीच  सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा था पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आज पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं.

वही दुरी तरफ राहुल गांधी धरने पर बैठ गए जहां से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के बाद MVA के पास अब क्या हैं विकल्प


 

share & View comments