नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) कोका-कोला ने मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान अपने घरेलू कारोबार में अबतक की सबसे अच्छी वृद्धि दर्ज की है।
पेय पदार्थ कंपनी ने मंगलवार को जारी अपने वैश्विक आय के आंकड़ों में कहा कि भारत, मेक्सिको और ब्राजील के बाजारों में अच्छे प्रदर्शन से दूसरी तिमाही में उसके पेय पदार्थों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ गई। भारत कोका कोला के लिए पांचवां सबसे बड़ा बाजार है।
कोका कोला के अनुसार, जून, 2022 की तिमाही में उसकी शुद्ध परिचालन आय 4.19 प्रतिशत बढ़कर 1.56 अरब डॉलर हो गई। एक साल पहले की इस तिमाही में यह 1.50 अरब डॉलर थी।
वहीं, कंपनी की कुल मिलाकर शुद्ध आय मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.80 प्रतिशत बढ़कर 11.32 अरब डॉलर हो गई। इससे पिछले वर्ष की जून तिमाही में यह 10.12 अरब डॉलर थी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.