scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीआईएस का इस वित्त वर्ष में स्कूलों, कॉलेजों में 10,000 मानक क्लब स्थापित करने का लक्ष्य

बीआईएस का इस वित्त वर्ष में स्कूलों, कॉलेजों में 10,000 मानक क्लब स्थापित करने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बीते वित्त वर्ष में देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में 1,037 प्रतिबद्ध क्लब स्थापित किए हैं। शुरुआती चरण में ही मानकीकरण और गुणवत्त की अवधारणा को पेश करने के लिए ये क्लब शुरू किए गए हैं।

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगले साल मार्च तक इस तरह के 10,000 क्लब स्थापित करने का लक्ष्य है।

बीआईएस राष्ट्रीय मानक निकाय है। बीआईएस ने स्कूलों और कॉलेजों में मानक क्लब की अवधारणा पेश की थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘बीआईएस ने पहले साल 2021-22 में देशभर में 1,037 मानक क्लब स्थापित किए हैं। 2022-23 के अंत तक इन क्लब की संख्या को 10,000 पर पहुंचाने का लक्ष्य है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments