scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने परियोजना स्थल का दौरा नहीं करने पर एनएचएआई के अधिकारियों की खिंचाई की

गडकरी ने परियोजना स्थल का दौरा नहीं करने पर एनएचएआई के अधिकारियों की खिंचाई की

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने परियोजना स्थल का दौरा नहीं करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की खिंचाई की है।

गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने असम में सड़क परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर एनएचएआई और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की।

गडकरी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री ने भी शिकायत की है कि एनएचएआई के अधिकारियों ने उनसे समस्याओं के बारे में संपर्क क्यों नहीं किया। दिल्ली में बैठे एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में परियोजना स्थल का दौरा नहीं किया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि परियोजना स्थलों का दौरा किए बिना कोई परिणाम कैसे प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काम का समयबद्ध तरीके से विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए और कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का मौजूदा तरीका अब पुराना हो चुका है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments