scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएक्सिस-सिटी सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग की हरी झंडी

एक्सिस-सिटी सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग की हरी झंडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक्सिस बैंक के सिटी के घरेलू उपभोक्ता कारोबार के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक 30 मार्च को घोषित 12,325 करोड़ रुपये के सौदे के तहत सिटी फाइनेंस के क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत ऋण और धन प्रबंधन कारोबार का अधिग्रहण करेगा।

सीसीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उसने एक्सिस बैंक द्वारा सिटी बैंक, एनए और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड (सिटीकॉर्प) के विभिन्न उपक्रमों की उपभोक्ता बैंकिंग गतिविधियों को शामिल करते हुए उनके अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

एक्सिस बैंक और सिटी ने मार्च में इस समझौते के लिए एक पक्के करार पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के सितंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे एक्सिस बैंक को 30 लाख नए ग्राहक हासिल करने में मदद मिलेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments