scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीसीपीए ने ‘टॉप’ करने वाले छात्रों के झूठे दावों के लिए तीन कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा

सीसीपीए ने ‘टॉप’ करने वाले छात्रों के झूठे दावों के लिए तीन कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने मंगलवार को तीन कोचिंग संस्थानों को उनके छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं में ‘टॉप’ करने संबंधी झूठे दावों के लिए नोटिस जारी किया है।

सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा कि प्राधिकरण को संबंधित मामले से कई शिकायतें मिलने के बाद ‘तीन कोचिंग संस्थानों’ को नोटिस जारी किया गया है।

खरे ने सीसीपीए के गठन के दो साल पूरे होने पर मीडिया को जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि इन कोचिंग संस्थानों में कई अखिल भारतीय स्तर पर उपस्थिति है जबकि कुछ की मौजूदगी क्षेत्रीय स्तर पर है।

कोचिंग संस्थान अपने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक पाने का झूठा दावा करते हुए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थियों ने ऐसे कोचिंग संस्थानों में कभी पढ़ाई ही नहीं की है। छात्रों को संस्थान में पढ़ने के लिए आकर्षित करने के इरादे से विज्ञापन के माध्यम से इस तरह के झूठे दावे किए जा रहे हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments