scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडीमार्ट रेडी की आय 2021-22 में दोगुना होकर 1,667.21 करोड़ रुपये पर, घाटा भी बढ़ा

डीमार्ट रेडी की आय 2021-22 में दोगुना होकर 1,667.21 करोड़ रुपये पर, घाटा भी बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) एवेन्यू सुपरमार्ट्स की ई-कॉमर्स इकाई डीमार्ट रेडी की आय बीते वित्त वर्ष में दोगुना होकर 1,667.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान कंपनी का घाटा भी बढ़कर 142.07 करोड़ रुपये हो गया।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका संचालन करती है।

दूसरी तरफ एवेन्यू सुपरमार्ट्स की अनुषंगी एवेन्यू ई-कॉमर्स लिमिटेड (एईएल) डीमार्ट रेडी ब्रांड नाम से ऑनलाइन और मल्टी-चैनल ग्रॉसरी खुदरा कारोबार का परिचालन करती है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 791.29 करोड़ रुपये रही थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एईएल की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष में 1,667.21 करोड़ रुपये रही। 2020-21 में यह 791.29 करोड़ रुपये थी। कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 142.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 80.62 करोड़ रुपये था।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments