scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतउज्जीवन एसएफबी ने पहली तिमाही में 203 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

उज्जीवन एसएफबी ने पहली तिमाही में 203 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) का जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 203 करोड़ रुपये हुआ है। यह बैंक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है। बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह उसका अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा है।

बेंगलुरु स्थित उज्जीवन एसएफबी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 233 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 60.4 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पिछली मार्च तिमाही में बैंक ने 126.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय 40 प्रतिशत बढ़कर 1,000.42 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में यह 714.67 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की फंसे ऋण के अनुपात में उल्लेखनीय कमी आई।

पहली तिमाही के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 6.51 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9.79 प्रतिशत थीं।

मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए या फंसा कर्ज घटकर 1,146.71 करोड़ रुपये रह गया। जून, 2021 के अंत में यह 1,374.98 करोड़ रुपये था।

बीती तिमाही में बैंक की शुद्ध एनपीए घटकर 0.11 प्रतिशत या 17.80 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2.68 प्रतिशत यानी 348.73 करोड़ रुपये था।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments