scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरमैन पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये

सरकार ने प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरमैन पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये

Text Size:

नयी दल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरमैन पद के लिये मंगलवार को आवेदन आमंत्रित किये।

सीसीआई के मौजूदा प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता का कार्यकाल इस साल के अंत में समाप्त हो रहा है।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवार इस पद के लिये आवेदन दे सकते हैं। आवेदन चार सप्ताह के भीतर जमा करने हैं।

पूर्व नौकरशाह गुप्ता नवंबर, 2018 में तीन साल के लिये सीसीआई के चेयरमैन बने थे।

मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, आवेदनकर्ता के पास अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अर्थशास्त्र, लेखा, प्रबंधन, उद्योग, सार्वजनिक मामलों या प्रतिस्पर्धा से जुड़े मामलों में 15 साल का अनुभव होना चाहिए।

चेयरमैन पद पर चुने गये व्यक्ति को 4.50 लाख रुपये का मासिक वेतन और भत्ते मिलेंगे। उसका कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से पांच साल या 65 साल की उम्र, जो भी पहले हो, के लिये होगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments