नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) सोमवार को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्हें दी गई हार्दिक विदाई से वह अभिभूत हैं और उम्मीद है कि उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता रहेगा।
कार्यकाल पूरा होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, कोविंद ने कहा कि उनकी उत्तराधिकारी द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उनके नए आवास तक छोड़ा और यह एक बहुत ही भावुक व्यक्तिगत क्षण था तथा साथ ही भारतीय लोकतंत्र की उच्च परंपराओं का एक उदाहरण भी।
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति के रूप में मेरे कार्यकाल के अंत में आज मुझे दी गई हार्दिक विदाई से मैं अभिभूत हूं।’
उन्होंने हिंदी में सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘विदाई समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मेरी अविस्मरणीय स्मृति रहेगी।’’
कोविंद ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मुझे पहले की तरह देश की जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा।’’
उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सोमवार को पद छोड़ दिया और झारखंड की पूर्व राज्यपाल मुर्मू ने दिन में नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
कोविंद ने कहा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति भवन से 12 जनपथ, नयी दिल्ली में मेरे आवास पर आना मेरे लिए एक बहुत ही भावुक करने वाला व्यक्तिगत क्षण है और साथ ही भारतीय लोकतंत्र की उच्च परंपराओं का एक उदाहरण भी है।’
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.