नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 18.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 5.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 47.19 प्रतिशत बढ़कर 621.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 422.32 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून तिमाही में ओरिएंट का कुल खर्च 601.43 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 416.41 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.