नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 7,714 करोड़ रुपये पर आ गया है।
टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 63,698.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की समान तिमाही में 53,627.66 करोड़ रुपये थी।
वहीं, उपभोग सामग्री और वित्त लागत समेत कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51,912.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 41,490.85 करोड़ रुपये था।
टाटा स्टील इस्पात का उत्पादन करने वाली देश की शीर्ष चार कंपनियों में से एक है और कंपनी की कुल घरेलू इस्पात उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.