मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्टअप ईबाइकगो ने अपनी अनुषंगी कंपनी वजराम इलेक्ट्रिक के जरिए एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की घोषणा की है। कंपनी अपने ब्रांड मुवी और वेलोसिपेडो के लिए इस विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी।
ईबाइकगो ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि नए संयंत्र में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए पॉवरट्रेन के साथ-साथ कई अन्य उत्पाद भी बनाए जाएंगे।
कंपनी के अनुसार, विनिर्माण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही विशेष व्यवसाय इकाई वजराम इलेक्ट्रिक की स्थापना की गई है।
ईबाइकगो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी इरफान खान ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य भारत की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बनने का है जो एकीकृत ईवी परिवेश बना रही है।’’
ईबाइकगो की अभी सात शहरों में मौजूद है और कंपनी के पास 2,500 से अधिक ईवी वाहन हैं….जिन्हें किराये पर दिया जाता है।
भाषा मानसी जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.