नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता यामाहा मोटर्स की कंपनी मोटो बिजनेस सर्विस इंडिया (एमबीएसआई) ने सोमवार को चेन्नई की ई-वाहन कंपनी फुलफिली के साथ साझेदारी की घोषणा की।
एमबीएसआई, इस साझेदारी के तहत फुलफिली के बिजली चालित दोपहिया और तिपहिया वाहनों का प्रबंधन देखेगी। फुलफिली इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रदाता और सेवा आपूर्ति मंच है।
एमबीएसआई के प्रबंध निदेशक शोजी शिरैशी ने एक बयान में कहा, ‘‘फुलफिली के साथ हुए इस करार के साथ कंपनी ने चेन्नई में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में परिचालन की शुरुआत की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में बिजली चालित वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। विनिर्माता और उपयोगकर्ता ईंधन की बढ़ती लागत के कारण ईवी वाहनों को अपना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि एमबीएसआई की भविष्य में और वाहन कंपनियों के साथ काम करने की योजना है।
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.