scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयस बैंक का शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 314 करोड़ रुपये हुआ

यस बैंक का शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 314 करोड़ रुपये हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) फंसे कर्जों में कमी आने और आय बढ़ने से निजी क्षेत्र के यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 54.17 प्रतिशत बढ़कर 314.14 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी दी। इसके साथ ही उसने कहा कि एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 206.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 367.46 करोड़ रुपये रहा था।

समेकित आधार पर बैंक की शुद्ध ब्याज आय 32 प्रतिशत बढ़कर 1,850 करोड़ रुपये हो गई। वहीं गैर-ब्याज आय 10.1 प्रतिशत गिरकर 781 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात में सुधार आया है लेकिन इस तिमाही में भी 13.4 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही। हालांकि फंसे कर्जों को जेसी फ्लॉवर्स के साथ गठित होने वाली परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के सुपुर्द किए जाने के बाद इसका जीएनपीए घटकर 1.5-2 प्रतिशत पर आ जाएगा।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 में 15 प्रतिशत ऋण वृद्धि का लक्ष्य हासिल कर लेने का पूरा भरोसा है। इसमें खुदरा एवं लघु कारोबार को दिए जाने वाले कर्जों में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य भी शामिल है।

कुमार ने कहा कि बीती तिमाही में बैंक का खुदरा ऋण कारोबार 42 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि बड़ी कंपनियों को बांटे जाने वाले कर्ज में नौ प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि देखी गई।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments