नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) कर्नाटक बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ प्रमुख आय में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी आने से करीब आठ फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की जून तिमाही में उसे 105.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कर्नाटक बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2022-23 के दौरान उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 0.73 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,762 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज के संदर्भ में बैंक की प्रमुख आय 20 फीसदी बढ़कर 687.56 करोड़ रुपये रही जो पिछले पिछले वर्ष की समान अवधि में 574.79 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि अन्य स्रोतों से आय 41 फीसदी गिरकर 133 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 226 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर निष्पादित संपत्तियां घट गईं और कुल कर्ज का 4.03 फीसदी रह गईं। अप्रैल- जून 2021 के अंत में यह 4.84 फीसदी थीं।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एम एस ने कहा कि बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही सुविधाजनक रही है जिसमें ऋण वृद्धि 13.03 प्रतिशत रही है।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.