scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलब्रिटेन में मौसम से सामंजस्य बैठाने पर ध्यान: मनप्रीत

ब्रिटेन में मौसम से सामंजस्य बैठाने पर ध्यान: मनप्रीत

Text Size:

बेंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन पहुंचने कर मौसम के अनुकूल ढलने के बाद यह टीम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के लिए जी-जान लगा देगी।

टीम 28 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले खेलों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बर्मिंघम रवाना हुई।

उन्होंने रवानगी से पहले यहां कहा, ‘‘ हम इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि हम पिछले कुछ समय से इस प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रहे हैं। हम दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम ने पिछले कुछ महीनों में अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम किया है और हम यहां पदक जीतने के लिए जो कुछ भी करना हो वह करेंगे।’’

भारत को पूल बी में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 31 जुलाई को घाना के खिलाफ करेगी।

मनप्रीत का मानना ​​​​है कि एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के 2021–2022 सत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भारत का तीसरा स्थान हासिल करना बर्मिंघम में मददगार होगा।

ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछे जाने पर मनप्रीत ने कहा, ‘‘हर कोई उत्साहित है और मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी, हम बर्मिंघम पहुंचने और वहां के मौसम के अनुकूल ढलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम अपने पहले मैच की भी तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि घाना के खिलाफ बेहतर शुरुआत हमारे अभियान के लिए अहम होगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments