scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतब्रिटेन की संसदीय समिति ने भारत के साथ एफटीए में जल्दबाजी को लेकर किया आगाह

ब्रिटेन की संसदीय समिति ने भारत के साथ एफटीए में जल्दबाजी को लेकर किया आगाह

Text Size:

लंदन, 22 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने शुक्रवार को भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को दीपावली तक पूरा करने में दिखाई जा रही ‘जल्दबाजी’ को लेकर आगाह किया।

ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स की अंतरराष्ट्रीय समझौता समिति ने ‘ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौता’ के बारे में जारी एक रिपोर्ट में एफटीए को जल्द संपन्न कराने की कोशिश को लेकर यह चेतावनी दी।

इस रिपोर्ट में अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा वार्ता को दिवाली तक पूरा करने की समयसीमा रखे जाने को लेकर सवाल उठाये गए हैं।

समिति ने आगाह किया कि समझौते में अहम बातों की बजाय समय की सीमा निर्धारित करके जल्दबाजी करना एक अच्छा सौदा छोड़ने का जोखिम हो सकता है।

समिति के अध्यक्ष बैरोनेस डायने हेटर ने कहा, ‘‘एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, एक बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग और उपभोक्ता बाजार के रूप में भारत ब्रिटेन के लिए एक आकर्षक व्यापारिक भागीदार बनता है। हालांकि, ब्रिटेन सरकार को केवल एक समयसीमा पूरा करने के लिए एक खराब समझौते को स्वीकार नहीं करना चाहिए।’’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments