नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पंखे, एलईडी बल्ब जैसे बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 125.95 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि सीजीसीईएल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 94.76 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि सीजीसीईएल की एकीकृत परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,862.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,050.48 करोड़ रुपये रहा था।
बीती तिमाही में सीजीसीईएल का कुल खर्च बढ़कर 1,693.09 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कुल 943.08 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
सीजीसीईएल के प्रबंध निदेशक शांतनु खोसला ने कहा, ‘पहली तिमाही में क्रॉम्पटन और बटरफ्लाई दोनों कारोबार में मजबूत राजस्व वृद्धि हुई।’ सीजीसीईएल ने जून, 2022 में बटरफ्लाई में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 81 प्रतिशत कर दिया था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भी एक अलग सूचना में कहा कि उसने दो श्रृंखलाओं में निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) के आवंटन के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.