नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का निदेशक मंडल 29 जुलाई को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बोर्ड, आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन 12,000 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, कर योग्य/कर-मुक्त, संचयी/गैर-संचयी, बांड/एनसीडी जारी करने पर विचार करेगा।’
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक अगले शुक्रवार यानी 29 जुलाई, 2022 को होनी है। यह बैठक 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उसे स्वीकृति देने के लिए किया जाएगा।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.