नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) कार विर्निमाता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन ‘अर्टिगा’ के सभी मौजूदा संस्करणों की शोरूम कीमत 6,000 रुपये बढ़ा दी है।
एमएसआई ने शुक्रवार को कहा कि सभी अर्टिगा संस्करण अब ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम’ (ईएसपी) और ‘पहाड़ पर पकड़’ बनाये रखने की सुविधा से युक्त होगी।
कंपनी पहले केवल ऑटोमैटिक और शीर्ष मॉडल में ही इन सुविधाओं को दे रही थी।
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, ‘‘अर्टिगा के सभी संस्करण अब ईएसपी और पहाड़ पर पकड़ बनाये रखने की सुविधा से लैस होंगे।’’
एमएसआई ने कहा कि अब मॉडल की दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये होगी।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.