आज के फीचर कार्टून में, साजिथ कुमार व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसते हैं, वाड्रा ने कहा कि वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं. साजिथ कहते हैं कि गांधी परिवार की विरासत पर निर्भरता के कारण कांग्रेस की प्रासंगिकता पर अक्सर सवाल उठाए गए हैं.
कीर्तिश भट्ट ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकट में रियायत न देने के केंद्र के फैसले का मजाक उड़ाया.
आर प्रसाद ने ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को यूपी पुलिस द्वारा अपने ट्विटर पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए दर्ज आठ आपराधिक मामलों में से प्रत्येक में जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की है. फ़ैक्ट-चेकर की गिरफ्तारी – जो जर्मनी में जी 7 शिखर सम्मेलन के समय हुई थी, जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया था.
संदीप अध्वर्यु ब्रिटेन में पड़ रही अभूतपूर्व गर्मी, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरे को दर्शाते हैं. अमेरिका में, राष्ट्रपति जो बिडेन को अपनी ही पार्टी के सदस्यों से जलवायु परिवर्तन को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का दबाव झेलना पड़ रहा है.
नाला पोनप्पा यूके में पड़ रही भीषण गर्मी पर टिप्पणी करते हैं, यूके बढ़ते तापमान की चपेट में आ गया है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)