scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअंसल बिल्डवेल को फरीदाबाद में परियोजना शुरू करने के लिए स्वामी कोष से 47 करोड़ रुपये मिलेंगे

अंसल बिल्डवेल को फरीदाबाद में परियोजना शुरू करने के लिए स्वामी कोष से 47 करोड़ रुपये मिलेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी अंसल बिल्डवेल को सस्ते और मध्यम आय वाले आवास (स्वामी) के लिये कोष की विशेष व्यवस्था से 47 करोड़ रुपये मिलेंगे।

कंपनी को यह राशि फरीदाबाद में करीब 900 इकाई वाली आवासीय परियोजना को पूरा करने के लिए दी जायेगी। वित्त परामर्श कंपनी संभव कंसल्टेंसी ने इस समझौते को पूरा करने में मदद की है।

अंसल बिल्डवेल ने एक दशक पहले फरीदाबाद सेक्टर 80 में एक स्थानीय बिल्डर के साथ संयुक्त उद्यम में एक आवासीय परियोजना ‘अंसल क्राउन हाइट्स’ शुरू की थी।

संयुक्त उद्यम भागीदार के साथ विवाद के कारण 18 एकड़ की इस परियोजना के निर्माण में काफी देरी हुई।

अंसल बिल्डवेल के मुख्य वित्त अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, ‘‘स्वामी कोष ने अंसल क्राउन हाइट्स परियोजना को पूरा करने के लिए 47 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है। इसके बाद से ही निर्माण गतिविधियों को शुरू कर दिया है।’’

गौरतलब केंद्र सरकार ने देश भर में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करने के लिए नवंबर 2019 में किफायती और मध्यम आय आवास (स्वामी) नाम से 25,000 करोड़ रुपये का कोष शुरू किये जाने की घोषणा की थी। एसबीआई कैप इस कोष का देख रेख करता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments