scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को मजबूत बनाने का आग्रह किया, तिंरगा फहराने की अपील

पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को मजबूत बनाने का आग्रह किया, तिंरगा फहराने की अपील

मोदी ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह करते हुए 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर उसे फहराने को कहा है.

मोदी ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हम आज उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे. हम उनके सपने को पूरा करने और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है। 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था. हमारे तिरंगे से जुड़ी समिति और पंडित नेहरू द्वारा फहराया गया पहला तिरंगा सहित इतिहास की कुछ दिलचस्प बातें साझा कर रहा हूं.’

उन्होंने लिखा, ‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें. 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें. यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी.’

मोदी ने तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाने संबंधी आधिकारिक संवाद की जानकारी भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा फहराए गए पहले तिरंगे की तस्वीर भी ट्वीट की.

सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम शुरू करने की योजना बनाई है.

यह अभियान भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में से एक है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: शिवसेना में फूट दिखाती है- नफरत फैलाओ और मजे करो, नरमपंथी बनो और गद्दी गंवाओ


share & View comments