scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ब्रांड्स ने इटली की मैसों वैलेंटिनो से किया गठजोड़, पेश करेंगे मैसों डी कॉउचर ब्रांड

रिलायंस ब्रांड्स ने इटली की मैसों वैलेंटिनो से किया गठजोड़, पेश करेंगे मैसों डी कॉउचर ब्रांड

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) और इटली की मैसों वैलेंटिनो ने एक दीर्घकालिक वितरण समझौता किया है। समझौते के तहत इतालवी ब्रांड मैसों डी कॉउचर को भारत में पेश किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, आरबीएल पहला वैलेंटिनो बुटिक इसी साल दिल्ली में खोलेगी। उसके कुछ महीनों के बाद मुंबई में दूसरी प्रमुख दुकान खोलेगी।

बयान के अनुसार, ‘‘पहली दुकान 2022 में खुलेगी। उसके बाद मुंबई में दूसरा स्टोर खोला जाएगा। इसमें महिलाओं के परिधान, पुरुषों के कपड़े, जूते-चप्पल और ब्रांड के अन्य सामान होंगे…।’’

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, “वैलेंटिनो भारत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ब्रांड के सिग्नेचर कोड और बोल्ड रंग जैसे भारत के लिये ही बने हैं। इस साझेदारी से भारतीय ग्राहकों के लिये ब्रांड को और अधिक सुलभ बनाने में मदद मिलेगी…।’’

मैसों वैलेंटिनो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैकोपो वेंटुरिनी ने कहा, “…हमें नए अवसरों से भरपूर इस महत्वपूर्ण बाजार में अपने साझा दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिये मिलकर काम करने पर गर्व है। आगामी स्टोर खोलना वैलेंटिनो की वैश्विक रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments