scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिट्रॉन ने सी3 मॉडल को 5.7 लाख रुपये की कीमत में उतारा

सिट्रॉन ने सी3 मॉडल को 5.7 लाख रुपये की कीमत में उतारा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता सिट्रॉन इंडिया ने बुधवार को अपने नए मॉडल सी3 को 5.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया।

कंपनी ने सी3 के रूप में भारत में सब-4 मीटर श्रेणी में अपना पहला मॉडल उतारा है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।

स्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रॉन इंडिया ने सी3 मॉडल के शुरुआती संस्करण की कीमत 5.7 लाख रुपये तय की है जबकि शीर्ष संस्करण की कीमत 8.05 लाख रुपये रखी गई है।

स्टेलैंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड बूचरा ने एक बयान में कहा कि सिट्रॉन ने सी3 के साथ भारत में बी-हैचबैक खंड में कदम रख दिया है और इसके ग्राहकों की पसंद पर खरा उतरने की पूरी उम्मीद है।

इस मॉडल के 90 प्रतिशत से अधिक कलपुर्जों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन हुआ है। देश के 19 शहरों में मौजूद अपने शोरूम से सी3 की बिक्री बुधवार से ही शुरू हो जाएगी।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments