scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएथर ने 450 एक्स का तीसरी पीढ़ी का संस्करण उतारा, कीमत 1.39 लाख रुपये

एथर ने 450 एक्स का तीसरी पीढ़ी का संस्करण उतारा, कीमत 1.39 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प समर्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी ने मंगलवार को अपने प्रीमियम स्कूटर 450एक्स का तीसरी पीढ़ी का संस्करण उतारा है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।

कंपनी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड एक माह में एक लाख इकाई की बिक्री के आंकड़े को पार कर जाएगा। कंपनी का इस क्षेत्र में 30 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

एथर एनर्जी का ‘450एक्स जेन 3’ एथर के 450 मंच की तीसरी पीढ़ी का संस्करण। 450 का पहली पीढ़ी का संस्करण 2018 में और दूसरी पीढ़ी का संस्करण 2020 में उतारा गया था।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम उत्पाद की ब्रांडिंग में बदलाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन आंतरिक रूप से इसमें काफी बदलाव किए गए हैं।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments