scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशिपरॉकेट ने 200 करोड़ रुपये में ओमुनी का किया अधिग्रहण

शिपरॉकेट ने 200 करोड़ रुपये में ओमुनी का किया अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) लॉजिस्टिक स्टार्टअप शिपरॉकेट ने कपड़ा कंपनी अरविंद लिमिटेड के प्रौद्योगिकी कारोबार ओमुनी का करीब 200 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में इस अधिग्रहण की जानकारी देते हुए कहा कि नकदी एवं इक्विटी हस्तांतरण के जरिये इस सौदे को पूरा किया गया।

शिपरॉकेट ने कहा, ‘दोनों कंपनियों के एक साथ आने से नजदीकी गोदाम या स्टोर से खेपों को जल्दी एवं अधिक सक्षम तरीके से ले जाया जा सकेगा। इससे आपूर्ति में लगने वाले समय में कटौती होगी और ग्राहकों का अनुभव बेहतर हो सकेगा।’

इस सौदे के एक महीने पहले शिपरॉकेट ने लॉजिस्टिक फर्म पिकर का भी बहुलांश हिस्सा 20 करोड़ डॉलर में खरीदा था।

शिपरॉकेट के मुताबिक वह सालाना सात करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को पैकेटों की आपूर्ति करती है और इसका लेनदेन साल-दर-साल ढाई-तीन गुना दर से बढ़ रहा है।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments