scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत की खोज एवं उत्पादन नीति को धातुओं, खनिजों के लिए उदार करने की जरूरत : अग्रवाल

भारत की खोज एवं उत्पादन नीति को धातुओं, खनिजों के लिए उदार करने की जरूरत : अग्रवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि भारत की खोज एवं उत्पादन नीति को धातुओं और खनिजों की विस्तृत श्रृंखला के लिए उदार बनाने की जरूरत है।

धातु और खनिज उत्पादन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के प्रमुख ने कहा कि देश को धातुओं और खनिजों के महत्वपूर्ण भंडार का उपहार दिया गया है। इसके बावजूद भारत को हर साल भारी आयात बिलों का भुगतान करना पड़ता है।

अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘भारत के लिए धातुओं, दुर्लभ धातुओं, खनिजों और हाइड्रोकार्बन की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अपनी खोज और उत्पादन नीति को उदार बनाना महत्वपूर्ण होता जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू उत्पादन से भारत को किसी भी वैश्विक संकट से बचने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे उद्यमिता को बढ़ा मिलेगा और बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि देश प्रतिभा का केंद्र है और प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार की दुनिया में आगे बढ़ने की राह पर है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments